During one of her interactive sessions with fans, one asked her Which type of marriage do you like, love or arranged marriage, Mandhana being the witty and smart woman she is, gave a savage reply to the Twitter user. Mandhana is with the Indian women's team in England. Mandhana during the third One-Day International on Saturday in Worcester starred with the bat with a knock of 49 runs. She hit eight boundaries during her 57-ball knock.
देश में खिलाड़ी आज रोल मॉडल के रुप में देंखे जाते हैं, और उपर से खिलाड़ी क्रिकेटर हो तो कहना ही क्या, आज भारत में पुरुष और महिला क्रिकेटरों का जबरजस्त क्रेज है, क्रिकेटर न सिर्फ अब अपने खेल की वजह से जाने जाते हैं बल्कि अपने खुबसूरत लुक्स के लिए भी, टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की बॉडी किसी बॉलीवुड सुपरस्टार से कम नहीं नजर आती, वही कुछ हाल महिला खिलाड़ियों की भी है टीम में अब कई ऐसी खिलाड़ी है जो अपने फैशन सेंस और स्टाइल से लोगों के दिलों पर राज करती है। ऐसी ही एक खिलाड़ी हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा बल्लेबाज स्मृति मंधाना, मंधाना जितनी शानदार बल्लेबाज है उतनी ही चर्चा उनको हीरोइन सरीखे लुक्स के चलते भी मिलती है।
#SmritiMandhana #LoveMarriage #Marriage